Udyan Utsav 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 29 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया है. और कहा कि यह उद्यान आम जनता के लिए 2 महीने के लिए खुला रहेगा। जिसमें 31 मार्च को उद्यान केवल महिलाओं के लिए और 28 मार्च को केवल किसानों के लिए खुलेगा।
READ MORE: भुवनेश्वर के अस्पताल में चल रहा स्वास्थ्य मंत्री का ऑपरेशन, सीएम भी पहुंचे
इन तारीखों में इनके लिए खुलेगा 'अमृत उद्यान’
रविवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में जानकारी दिया गया. इस बयान में कहा गया अमृत उद्यान आम जनता के लिए 31 जनवरी से 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा. 28 मार्च से 31 मार्च तक विशेष वर्गों के लिए खुला होगा जैसे 28 मार्च को किसानों के लिए, 29 मार्च को दिव्यांगों के लिए और 30 मार्च को अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिसकर्मियों के लिए खुलेगा. फिर 31 मार्च को आदिवासी महिलाओं के लिए उद्यान खुला रहेगा.
The entry to Amrit Udyan is free of cost. People can walk-in or can book their visit online on: https://t.co/X87E292EGf
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 29, 2023
Entry will be from Gate No. 35 of the President’s Estate, close to where North Avenue meets Rashtrapati Bhavan.
Follow @RBVisit for regular updates! pic.twitter.com/4ncWIGRBVB
READ MORE: BJP MLA T RAJA SINGH का विवादित बयान, अब घंटा बजाने वाला नहीं, गला काटने वाला हिन्दू बनने की जरूरत
मुगल गार्डन का नाम बदल कर किया गया ‘अमृत उद्यान’:
बता दें कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में शनिवार को राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ कर दिया गया है. यह बगीचा राष्ट्रपति भवन परिसर में करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है. खास बात यह है कि हर साल केवल एक बार आम जनता के लिए इस उद्यान के लिए खोला जाता था लेकिन इस बार पुरे 2 माह के लिए इसे खोला गया है.
READ MORE: शाहरुख की मूवी 'पठान' सिर्फ 5 दिन में बॉलीवुड की टॉप 10 लिस्ट में एंट्री लेने को है तैयार
Latest News Videos देखें: