पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि बाकि के चार सदस्य अस्पताल मे भर्ती है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से पुरे गांव में हड़कंप मच गया है। पीएचआई विभाग को मामले की जानकारी दी गई है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत केवटपुर के मजरा देवरीपुरवा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को केवट परिवार की 30 वर्षीय महिला सदस्य सुनीता केवट को अचानक उलटी दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। देखते ही देखते परिवार के अन्य सदस्यों की तबियत भी खराब होने लगी। वहीं शुक्रवार को एक और बुजुर्ग महिला कि मौत हो गई।
इसकी सुचना बीएमओ डॉ सुनील अहिरवार को दी गई। इसके बाद शुक्रवार को बीएमओ और सीएमएचओ डॉ. एसके त्रिपाठी टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर अस्पताल में इलाज कराने की समझाइश दी। सीएमएचओ ने मैदानी अमले को भी सक्रिय रहने के निर्देश दिए। पीएचआई विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है।