होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आधी रात दीवार फांद कर दो भालू घर में हुए दाखिल, तेंदुए और भालू के आतंक के बीच जीने को मजबूर कांकेरवासी 

आधी रात दीवार फांद कर दो भालू घर में हुए दाखिल, तेंदुए और भालू के आतंक के बीच जीने को मजबूर कांकेरवासी 

रिपोर्टर - गौरव श्रीवास्तव 
कांकेर।
इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से कांकेरवासी परेशान हो चुके हैं। वनबाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आये दिन गांव और घरों में भालू तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर पहुंचे रहे हैं जिससे ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। रोजाना दिन हो या रात गांव में भालुओं का झुण्ड पहुंच रहा है घरों में घुसकर खाने पीने की चीजें तलाशकर घरों में जमकर आतंक भी मचा रहे हैं जिससे ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं।

घट सकती है बड़ी घटना
कांकेर के लारगांव में घर की दीवार फांद कर दो भालू अंदर घुस गए और घर में खाने पीने की सामग्री तलाश करने लगे। रोजाना भालू और तेंदुए की आमद से शाम ढलते ही घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। वन विभाग में शिकायत के बाद भी ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। 


संबंधित समाचार