Twitterनए बॉस एलन मस्क जोकि अरबपति उद्यमी हैं जो 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में सबसे बड़ी सोशल मिडिया प्लेटफार्म ट्विटर खरीद लिए हैं ट्विटर का स्वामित्व खुद संभालते हुए 4 बड़े बदलाव कर दिया है सभी को हैरान कर रखा है.
महत्वपूर्ण बिंदु: |
* खुद को नया director और ceo बनाया। * 54 हज़ार से ज्यादा भारतीय accounts बंद किए. * ब्लू टिक धारियों को 660 रूपए हर महीनें देने पड़ेंगे। * 75 फीसदी लोगों को ट्विटर की नौकरी से किया जाएगा बर्खास्त। |
अब खबर विस्तार में...
1. खुद को नया director और ceo बनाया:
एलन मस्क ट्वीटर का स्वामित्व लेते ही सीईओ रहे parag agrwal को ट्वीटर से हतय उनके समेत और कई बड़े पोस्ट में रहे लोगों को भी ट्वीटर से बर्खास्त कर दिया, और अब खुद ही डायरेक्टर और सीईओ की सीट संभाल रहे हैं. twitter खुद को एक निजी कंपनी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है यह होते ही यह एक प्राइवेट कंपनी बन जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहुंचे मोरबी, सिविल अस्पताल में घायलों से पूछा उनका हाल
2. 54 हज़ार से ज्यादा भारतीय accounts बंद किए:
गौरतलब है कि Elon Musk ने कई भारतीय अकाउंट्स पर ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए कंपनी ने लगभग 50 हजार ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। ये सभी भारतीय अकाउंट्स थे। जिन्हे बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: MORBI BRIDGE ACCIDENT मामला सुप्रीम कोर्ट पंहुचा, 14 नवम्बर को होगी सुनवाई
3. ब्लू टिक धारियों को 660 रूपए हर महीनें देने पड़ेंगे:
अब ब्लू टिक धारियों को अपने बिंदास ऐटिटूड में रहने के लिए हर महीने 660 रूपए देने पड़ेगें, साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वैरिफाइड यूजर्स को अपने अकाउंट का ब्लू टिक बरकरार रखना है उन्हें ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके लिए उन्हें 90 दिनों का समय दिया जाएगा। अभी ट्विटर ब्लू टिक का मंथली चार्ज 4.99 डॉलर (करीब 410 रुपए) है।
यह भी पढ़ें:अमेरिकी पत्रकार बेकी एंडरसन के दावे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का करारा जवाब
4. 75 फीसदी लोगों को ट्विटर की नौकरी से किया जाएगा बर्खास्त:
कंपनी में काम कर रहे 75 फीसदी कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। Elon Musk के ट्विटर खरीदने से पहले इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि वो आते ही ट्विटर में बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से बाहर करेंगे। वर्तमान में ट्विटर में 7,500 के करीब लोग काम करते हैं।