होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Twitter Data Leak: 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डेटा हुआ लीक, हैकर्स के हाथ लगा NASA, WHO और Salman Khan का डाटा

Twitter Data Leak: 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डेटा हुआ लीक, हैकर्स के हाथ लगा NASA, WHO और Salman Khan का डाटा

Twitter Data Leak: ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर्स का डेटा हैक हो गया है. यहाँ तक एक हैकर ने हैक कर डार्क वेब बिक्री के लिए डाल दिया है. इसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान समेत WHO और NASA का डेटा शामिल भी है. इस डाटा में यूजर्स का नाम, email ID, फॉलोअर्स की संख्या और यूजर्स के फोन नम्बर जैसे सभी डिटेल्स हैं. 

READ MORE: प्रेमिका को बेरहमी से पीटने वाले युवक के घर चला बुलडोजर, RTO ने रद्द की ड्राइविंग लाइसेंस

हैकर ने की डील की पेशकश: 
हैकर ने ट्विटर से एक डील की पेशकश भी की है. हैकर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि "ट्विटर या एलन मस्क अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको पहले ही 5.4 करोड़ से अधिक यूजर्स के डेटा लीक होने पर  GDPR के जुर्माने का रिस्क है.

अब 40 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें. "  यहाँ तक हैकर्स ने किसी बिचौलिए के जरिए डील करने के लिए तैयार है। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि ये डेटा लीक API में आई कोई कमी की वजह से हो सकता है।

READ MORE:  रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने कह दी बड़ी बात, युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार