Tunisha Sharma suicide case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान को दिसम्बर 2022 में जेल हुआ था जिसे 4 मार्च को वसई कोर्ट ने जमानत दे दी. अब आज 5 मार्च को उन्हें रिहा ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज और शफक नाज आईं. इस दौरान दोनों बहनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. वे 70 दिन तक जेल में बंद रहे.
महाराष्ट्र: अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या मामलें में गिरफ़्तार अभिनेता शीजान खान, जमानत मिलने के बाद आज वो ठाणे सेंट्रेल जेल से रिहा हुए। https://t.co/mNYkD8uDMw pic.twitter.com/aYRHcRaAgr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
read more: स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स को सिखाया खिचड़ी में तड़का लगाना, ट्वीटर में साझा किया विडियो
कल ही मिली जेल से जमानत:
शीजान खान ने कई बार जमानत याचिका दायर की पर हर बार रद्द कर दी जाती थी, पर काफी मशक्कत के बाद वसई कोर्ट ने आखिरकार 4 मार्च 2023 को स्वीकार कर लिया. लेकिन उन्हें देश छोड़ने से मना कर दिया गया है उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना पड़ा साथ ही 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली.
read more: कपिल मिश्रा ने किया विवादित ट्वीट, मनीष सिसोदिया की तुलना आतंकी कसाब से की
Watch Latest News Video: