होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

TSPL Season 1: रायपुर में ट्रेड सोल्यूशन का प्रीमियर लीग का आयोजन, ड्रोलिया मॉन्स्टर्स ने जीता खिताब

TSPL Season 1: रायपुर में ट्रेड सोल्यूशन का प्रीमियर लीग का आयोजन, ड्रोलिया मॉन्स्टर्स ने जीता खिताब

रायपुर। TSPL Season 1: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में ट्रेड सोल्यूशन का प्रीमियर लीग का 2 जून यानि रविवार को आयोजन किया गया था.एक दिवसीय क्रिकेट लीग में लगभग 4 टीमें शामिल थी, जिसे शहर के लोहा कारोबारियों ने आयोजित किया था. बता दें कि इसके फाइनल मुकाबले में नंदन नॉकर्स को हराकर ड्रोलिया मॉन्स्टर्स ने इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था.राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में एक दिवसीय TSPL क्रिकेट लीग आयोजित की गई थी. जिसका आयोजन रायपुर जिले के सभी बड़े प्लांट संचालकों और लोहा कारोबारियों से सजी 4 टीमों की ड्रोलिया माउंस्टर, काक्रीट फाइटर, SKA राइडर और नंदन नोकर्स के बीच मुकाबले खेला गया था. जानकारी के मुताबिक ये इस सीजन का पहला लीग का था, और आगामी समय में इसके और भी सीजन खेले जाएंगे.

 
 पहले सीजन का आयोजक : 

आपको बता दें कि ट्रेड सोल्यूशन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के आयोजकों में, मनीष संगी, अनुव्रत खटोर, मनोज गोयल, विशेष अग्रवाल,जितेंद्र गोयल ,अंकुश अग्रवाल,  सुधीर सुल्तानिया,  संदीप केडिया, दीपक केडिया के साथ  रजत खटोर, जेपी अग्रवाल, विशेष आज, ब्रजेश अग्रवाल, उज्वल और मनीष सागी, समेत कई अन्य कारोबारी भी इसमें शामिल थे। इसके अलावा बालाजी ग्रुप से अंकित जिंदल, पंकज ग्रुप से  पंकज अग्रवाल, ड्रोलिया ग्रुप से आनंद ड्रोलिया और  एसके ग्रुप से आदित्य अग्रवाल के साथ ही निर्माण ग्रुप, ईश्वर ग्रुप, ग्रावेटी ग्रुप से वीरेंद्र सुराना, एक्सल TMT, स्काय TMT,  ईश्वर TMT, निर्माण TMT और वहीं आलोक अग्रवाल, इस दौरान बतौर स्पॉन्सर के रूप में यहां पर मौजूदा थे.


 


संबंधित समाचार