होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

India Hydrogen Train : अब बिजली से नहीं पानी से चली छुक छुक गाड़ी

India Hydrogen Train : अब बिजली से नहीं पानी से चली छुक छुक गाड़ी

India Hydrogen Train : भारतीय रेलवे दुनिया भर में यात्रा का सबसे बड़ा साधन है। आपने सुना होगा कि एक समय था जब ट्रेन का इंजन कोयले और भाप से चलता था। आज के समय में ट्रेनों को डीजल और बिजली से चलाया जाता है। देशभर में तेजस, वंदेभारत, अमृत भारत एक्सप्रेस, जैसी लग्जरी रेल गाड़ियां बिजली से चलाई जा रही है, लेकिन अब देश में ऐसी ट्रेन आने वाली है जो न तो बिजली से चलेगी और न ही डीजल से चलेगी। अब ट्रेन पानी से चलेगी। 

पानी से चलेगी ट्रेन 

जी हां अगले महीने से देश में एक पानी से चलने वाली ट्रेन पटरियों पर फरफराटे मारती दिखाई देगी। ये ट्रेन दुनिया की पहली ट्रेन होगी जो पानी से चलेगी। रेलवे ने इसकी रूपरेखा तैयार कर ली है। ट्रेन का रूट भी तय कर लिया गया है। संभवता इस ट्रेन को दिसंबर माह से चलाने की तैयारी है। पहले इस ट्रेन का ट्रायल रन लिया जाएगा। 

40 हजार लीटर पानी से चलेगी ट्रेन 

इस खास ट्रेन को चलाने के लिए 40 हजार लीटर पानी की जरूरत होगी। यह ट्रेन हाइड्रोजन ईंधन से चलेगी। रेलवे पानी से चलने वाली ट्रेन के लिए वाटर स्टोरेज बनाएगी। पानी से चलने वाली ट्रेन देश में करीब 35 ट्रेन चलाने की तैयारी है। इस एक ट्रेन की लागत करीब 80 करोड़ है। ट्रेन को लेकर सभी टेस्ट कर लिए गए है और हाइड्रोजन प्लांट भी अप्रूव कर लिया गया है। 

कैसे चलेगी ये ट्रेन

पानी से चलने वाली ट्रेन को सुनकर लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि आखिरकार ये ट्रेन चलेगी कैसे? इस खास ट्रेन में डीजल इंजन की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स लगाए गए हैं। जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को बदलकर बिजली पैदा करती हैं। जो बिजली पैदा होती है उससे ट्रेन को चलाया जाएगा। ट्रेन का इंजन धुएं की जगह भाप और पानी छोड़ेगा। इतना ही नहीं इस ट्रेन के चलाने पर शोर भी कम होगा। क्षमता की बात करे तो इस ट्रेन की क्षमता एक डीजल इंजन की क्षमता के बराबर होगी। इसके अलावा इसकी रफ्तार की बात करे तो यह ट्रेन 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। 


संबंधित समाचार