MHA: कुछ दिन पहले सूचना मिली कि द्वारका के एक गांव में MHA (Ministry of Home Affairs) के नाम पर फेक इंस्टिट्यूट चलाया जा रहा है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनल इंटेलिजेंस है। इसे MHA का सबसे खूफिया डिपार्टमेंट बताकर गरीब बच्चों को रखा गया और फीस के नाम पर 5 लाख लिए गए.
कुछ दिन पहले सूचना मिली कि द्वारका के एक गांव में MHA के नाम पर फेक इंस्टिट्यूट चलाया जा रहा है, जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनल इंटेलिजेंस है। इसे MHA का सबसे खूफिया डिपार्टमेंट बताकर गरीब बच्चों को रखा गया और फीस के नाम पर 5 लाख लिए गए: स्पेशल CP(अपराध) रवींद्र सिंह यादव pic.twitter.com/5WmAYtLGcz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
हरियाणा के गांव में ये ट्रेनिंग दी जाती थी। प्रमोशन के नाम पर ये लोगों से पैसे ऐंठते थे। आशीष चौधरी नाम का व्यक्ति इस पूरे साजिश का मास्टरमाइंड था, आशीष समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम गोविंद और अमित है.
read more: चीता हेलिकॉप्टर क्रैश घटना में पायलट और को-पायलट की हुई मृत्यु, चल रही थी सर्च ऑपरेशन
watch latest news videos: