होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Train collision : ग्रीस में टकराई आपस में 2 ट्रेन 32 लोगों ने गंवाई जान, सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर में हुआ हादसा

Train collision : ग्रीस में टकराई आपस में 2 ट्रेन 32 लोगों ने गंवाई जान, सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर में हुआ हादसा

Train collision :   सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर के पास एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई। जिसमे 32 लोगों की मौत हो चुकी है 85 से ज्यादा लोग घायल हैं। ट्रेने आपस में इतने भयंकर तरीके से टकराई की तुरंत आग लग गयी पैसेंजर ट्रेन के शुरुआती 4 डिब्बे पटरी से उतर गए।

READ MORE :   हफ्तेभर के लिए ब्रिटेन दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी , कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल में देंगे स्पीच

ग्रीस में यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात को हुई है जब सेंट्रल ग्रीस के लारिसा शहर के पास एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी में टक्कर हो गई। पैसेंजर ट्रेन में 350 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 250 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इस भयानक हादसे में 32 लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी।

READ MORE : भोपाल के मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षकों ने अदा की नमाज, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग लेगा संज्ञान

वहीं मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि पैसेंजर ट्रेन के शुरुआती 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं 2 डिब्बे पूरी तरह से नष्ट हो गए। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई। 155 फायर-फाइटर्स के साथ 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां रेस्क्यू के लिए मौके पर मौजूद हैं।

watch latest News Video: 

 

 


संबंधित समाचार