भोपाल। अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने का प्लान कर रहे तो ये खबर आपके काम आ सकती है। मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा खंड के बीच गेज परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ यात्री ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेनें रहेगी निरस्त
ट्रेन 01025 दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस, 15 से 22 जुलाई तक
ट्रेन 01026 बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 17 से 24 जुलाई तक
ट्रेन 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 16 से 23 तक
ट्रेन 22455 साईंनगर शिर्डी कालका एक्स. 16 से 23 तक
ट्रेन 22456, कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस 21 जुलाई तक
ट्रेन 22171 पुणे रानी कमलापति एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 21 को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22172 रानी कमलापति पुणे एक्सप्रेस 20 जुलाई को निरस्त
ट्रेन 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी
ट्रेन 01026, बलिया-दादर सेंट्रल प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21 और 24 जुलाई को निरस्त रहेगी
ट्रेन 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी।