होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मूसलाधार बारिश: सैंकड़ों गांव का संपर्क मुख्यालय से टूटा, रोजमर्रा की सामग्री के लिए तरस रहे ग्रामीण, नगर सेना की टीम नदी नालों के पास तैनात 

मूसलाधार बारिश: सैंकड़ों गांव का संपर्क मुख्यालय से टूटा, रोजमर्रा की सामग्री के लिए तरस रहे ग्रामीण, नगर सेना की टीम नदी नालों के पास तैनात 

बीजापुर- पिछले 8 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बीजापुर जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं. सैकड़ो गांव जिला मुख्यालय से पूरी तरह कट चुके हैं. जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा की सामग्री के लिए तरसना पड़ रहा है.

तो वहीं दूसरी ओर नदी नालों को पार कर जिला मुख्यालय पहुंचना ग्रामीणों के लिए इस समय बेहद ही कठिन है. परंतु ऐसे में नगरसेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी नालों में तैनात है. और जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने में बेहद ही कर्तव्य निष्ठा के साथ डटे हुए हैं. 

ऐसा एक मामला आज फिर से देखने को नजर आया जब नगर सेना के जवानों ने प्रसूता महिला और नवजात शिशु को उफनते नदी के बीच नदी पार कर अस्पताल पहुंचाया,बता दें कि स्वास्थ विभाग की सूचना पर ग्राम पेधाकव्वाली नदी में  नवजात शिशु एवं उसकी मां को सुरक्षित नदी पार करा कर अस्पताल पहुंचाया है. 

बचाव दल में  जिल्यूस तिर्की, कुमार कृष्ण राव , संदीप भगत, संदीप देवर, छन्नू राम मांडवी, लेखराम शोडी, संतोष चापड़ी, मनोज कलमू, रामलाल  मोडियम, कौशल बकड़े शामिल थे जो लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.


संबंधित समाचार