रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र का आज तीसरा दिन है। इस बीच सदन में वनाधिकार पट्टा और मुआवजे का मुद्दा गूंजेगा। इसके साथ ही विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर में वनाधिकार पट्टे पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। जानकारी के मुताबिक विधायक पुन्नुलाल मोहिले नेशनल हाईवे में मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा विधानसभा में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति होगी।वहीं वित्तमंत्री ओपी चौधरी अनुपूरक बजट पर आज सदन में जवाब देंगे।
स्थगन प्रस्ताव पर रखेगी मांग :
इसके साथ ही आज सदन में वनाधिकार पट्टे के अलावा नक्सल मुद्दों सहित कई विषयों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिकआज विधानसभा की कार्यवाही के शुरूआत में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल इस बीच अपने - अपने विभाग से जुड़े सवालों के विषय में जवाब प्रस्तुत करेंगे। साथ ही विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर भी आज चर्चा करने को लेकर अपनी मांग रखेगी।
इन विषयों पर रखी जाएगी याचिकाएं :
जिसके ठीक बाद वित्तमंत्री ओपी चौधरी, राजस्व व आपदा मंत्री टंकराम और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास मंत्री रामविचार नेताम आज पत्रों को पटल पर रखेंगे। वहीं इसके बाद भूपेश बघेल बस्तर संभाग अंतर्गत वनाधिकार पट्टा नहीं देने और पुन्नूलाल मोहले नेशनल हाइवे 130 (अ) से प्रभावितों को मुआवजा नहीं देने के सन्दर्भ में ध्यानाकर्षण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बीच सदन के पटल पर अलग अलग विषयों से जुड़ी 7 याचिकाएं रखी जाएगी।