होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

छत्तीसगढ़ का आज 24वां राज्य स्थापना दिवस: दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का होगा आयोजन...

छत्तीसगढ़ का आज 24वां राज्य स्थापना दिवस: दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का होगा आयोजन...

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 1 नवंबर को 24वां राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आज प्रदेश में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां पर एक लाख दीप जलाने जलाया जाएगा. बता दें कि इस दिन छत्तीसगढ़ का राज्य के रूप में गठन हुआ था. इसके चलते इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं इस बाद दीवाली पर्व के अवसर  4 से 6 नवंबर तक  राज्योत्सव का आयोजित  नवा रायपुर में  किया जाएगा. 

सामान्य प्रशासन विभाग ने किया पत्र जारी :

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए ने सभी जिला मुख्यालयों में कलेक्टरों को सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी किया है. जिसके तहत आज राज्योत्सव को दीपोत्सव की मनाए जाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही इस बीच  संस्कृति संध्या में बॉलीवुड के सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणिता यहां पर अपना परफॉर्मेंस देंगे। सांस्कृतिक संध्या में 4 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का भी कार्यक्रम होगा। 

स्थानीय कलाकारों की होगी प्रस्तुतियां:

वहीं 5 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन राजधानी आएंगी। इसके साथ ही  6 नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुणीता अपनी प्रस्तुति देंगे।जिला मुख्यालयों पर 5 नवंबर को एक दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. और विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की भी प्रस्तुतियां होंगी. वहीं 1 नवम्बर यानी आज से 6 नवम्बर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी दफ्तरों में लाइटिंग की जाएगी.


संबंधित समाचार