होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच की टिकट बुकिंग शुरू, स्टूडेंट्स को दिया जा रहा भारी डिस्काउंट, यहां देखें प्राइस सहित पूरी डिटेल

MP NEWS: भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच की टिकट बुकिंग शुरू, स्टूडेंट्स को दिया जा रहा भारी डिस्काउंट, यहां देखें प्राइस सहित पूरी डिटेल

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यह मैच भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यह मुकाबला ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। टिकट की कीमत 300 रूपए से लेकर 2500 तय की गई है। अगर आप भी यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखना चाहते है तो टिकट वेबसाइट insider.in या मोबाइल एप्लिकेशन Insider.in पर विजिट कर टिकट बुक सकते है। 

नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसके पहले सभी मैच कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होते थे। अब तक कई सालों से मध्य प्रदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे।इस  टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि इसकी स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप्प पर बिल्कुल फ्री होगी। 

इस एप्प पर फ्री होगा लाइव टेलीकास्ट 

ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इसके पहले सभी मैच कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होते थे। अब तक कई सालों से मध्य प्रदेश में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित किए जाते थे।इस  टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि इसकी स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा एप्प पर बिल्कुल फ्री होगी। 

सुरक्षा के किये गए कड़े इंतजाम 

बता दें कि पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा वहीं दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इतना ही नहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किये गए है। जिसमे से 2500 जवान स्टेडियम के आस पास के इलाके में तैनात किये जाएंगे। साथ ही एयरपोर्ट से लेकर होटल तक करीब एक हजार जवान तैनात रहेंगे। 

यहां देखें टिकेट की कीमत 

भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने वाले टी-20 मुकाबले में स्टूडेंट्स को टिकट में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। मैच के लिए स्टूडेंट कंसेशन टिकट की कीमत 929 रुपये है, तो वही दिव्यांगजनों के लिए टिकट की कीमत 300 रुपये तय की गई है। इसके साथ ही युवाओं और अन्य वर्गों के लिए  1115 रुपए से 5452 रुपए तक टिकिट की दरें रहेंगी। जिनकी बुकिंग 20 सितंबर से सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। वही स्टूडेंट्स और दिव्यांगजनों के लिए टिकट बुकिंग का समय 17 से 19 सितंबर है। 


संबंधित समाचार