होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

threw the girl into the well : पोते की लालच मे दादी ने 15 दिन की मासूम बेटी को फेंका कुएं में, हत्यारन महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

threw the girl into the well : पोते की लालच मे दादी ने 15 दिन की मासूम बेटी को फेंका कुएं में, हत्यारन महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

threw the girl into the well :  छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जायेगा जहा एक महिला ने बेटे को चाहत में अपने 15 दिन की मासूम पोती को कुंए में फेंककर मारा डाला।पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE : एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा की होने को तैयार, कपल की सगाई की डेट आई सामने!

ग्राम करंजी के निवासी अपर्णा विश्वास को 15 दिन पहले बेटी हुई थी जिसके बाद उसकी सास उसे बेटी होने पर ताने मारते रहती थी और उससे झगडा करते रहती थी। जिसके थोड़े दिन बाद 1 अप्रैल को जब अपर्णा का पति और उसके ससुर काम करने के लिए घर से बाहर गए थे तब उसकी सास घर पर अकेले थी और अपर्णा अपनी बेटी के साथ सो रही थी तभी उसकी सास ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए बच्ची को उठाकर अपने घर की बाड़ी में ले जाकर कुंए में फेंक दिया था। जब बाद में अपर्णा को बच्ची नहीं मिली तो उसने अपनी सास मिताली विश्वास से इस बात की पूछताछ की लेकिन उसने कुछ भी जानने से इंकार कर दिया। तब अपर्णा ने इस फ़ोन पर अपने पति को साड़ी बात बताती है। उसके घर आने के बाद अपर्णा अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन आकर अपनी बच्ची के गायब होने पर शिकायत दर्ज करवाई है।

READ MORE : कोरोना के मामले दो दिन में बढ़े 80 फीसदी, नए वेरिएंट का बर्ताव पता लगा पाना मुश्किल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

जिसके बाद पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अपर्णा की सास मिताली विश्वास से पूछताछ की है। आरोपी महिला मिताली ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की पर जब उन्होंने कड़ाई से पूछताछ किया तो महिला ने अपना जुर्म कबुल किया है। और उन्होंने कहा है की उनको पोते की चाहत थी और उसके बहु को लड़की हुई थी जिसके कारन वह आए दिन अपनी बहु से लड़ाई करते रहती है और उन्होंने ही बच्ची को कुंवे में फेंक दिया है।          

watch latest news video: 

 


संबंधित समाचार