होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

UMARIYA NEWS: आदिवासी बहुल इलाके में फैला डायरिया, इन्फेक्शन से पिता पुत्र सहित एक अन्य की मौत, 2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

UMARIYA NEWS: आदिवासी बहुल इलाके में फैला डायरिया, इन्फेक्शन से पिता पुत्र सहित एक अन्य की मौत, 2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

उमरिया:  मध्य प्रदेश में इन दिनों डायरिया बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश के विभिन जिलों में डायरिया की वजह से लोगों की मौत हो रही है। संक्रमण का ताजा मामला उमरिया से सामने आया है। जहां डायरिया की वजह से पिता पुत्र सहित एक अन्य गांव वाले की मौत हो गई। इतना ही नहीं गांव में संक्रमण फैलने से कई लोगों की हालत खराब है।  इस बात की जानकारी जैसे ही कलेक्टर को लगी तो उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने वाले 2 स्वास्थ्यकर्मी को सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले में हर पल की अपडेट ले रहे है। 

 पूरी घटना ग्राम मानपुर विधानसभा के बेलसरा गांव की

दो गांवों में डायरिया फैलने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया है। यह संक्रमण करकेली विकासखंड के अतंर्गत ग्राम बेलतरा और बरगी में फैली है। विभाग की टीम घर घर जाकर लोगों की जांच कर रही है। तो वही ज्यादा गंभीर बीमार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना ग्राम मानपुर विधानसभा के बेलसरा गांव की है। वही इस मामले में लापरवाही बरतने के चलते कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ANM और फील्ड सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया। 


संबंधित समाचार