होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

खैरागढ़ में तीन कांग्रेस पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिसर में की नारेबाजी

खैरागढ़ में तीन कांग्रेस पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिसर में की नारेबाजी

खैरागढ़: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस बीच कांग्रेस पार्टी के तीन पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा लिया है. इस दौरान शैलेंद्र शर्मा, दिलीप राजपूत और सुमित तांडिया ने कांग्रेस से छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. दरअसल कल खैरागढ़ के नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष के हुए हैं. इस बीच  बीजेपी पार्टी की पार्षद गिरिजा चंद्राकर कल खैरागढ़ के नगर पालिका की अध्यक्ष बनी है.जिसके बाद बीजेपी ने जय श्रीराम के नारे लगाटे हुए जश्न मनाया है. 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी : 

इस बीच कांग्रेस पार्टी के 3 पार्षद भी BJP में शामिल हो गए हैं, जिसको लेकर इन दोनों पार्टियों के बीच जमकर नारेबाजी हुई है.और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ नगर पालिका परिसर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी. इसके साथ ही उन्होंने इन पार्षदों का फोटो लेकर इनके खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. साथ ही ये कार्यकर्ता काफी आक्रोश नजर आए. वहीं कांग्रेस पार्षदों के बीजेपी में प्रवेश को लेकर जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि ये पार्षद भाजपा की नीति रीती से काफी प्रभावित हुए हैं. जिसके चलते उन्होंने पार्टी ज्वाइन की है. 
 


संबंधित समाचार