होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बोधघाट थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करते तीन आरोपी पकड़ाए,  NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज 

बोधघाट थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करते तीन आरोपी पकड़ाए,  NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज 

रिपोर्टर - जीवानंद हलधर 
बस्तर।
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले 3 अंतराज्य तस्करों को पकड़ने में  बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

थाना बोधघाट को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ था कि दूसरे राज्य के 3 युवक जो नया बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे हैं वे अपने कब्जे में तीन पिट्टू बैग रखे है, जिसमें नशे के रूप में उपयोग होने वाले मादक पदार्थ गांजा रखे हुए हैं। मुखबिर के सूचना पर बस्तर पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। 

उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर शहर के नया बस स्टैंड  में पहुंचकर मुखबिर के बताए अनुसार 3 संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना अपना नाम 1. सुग्रीम सिंह नेताम , 2. राजबली सिंह 3. योगेश सिंह  तीनों निवासी मध्य प्रदेश का होना बताये जिनके पास में रखे तीन पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर लगभग 47 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर तीनों संदेहियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। 

तीनों आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना स्वीकार किया गया।  आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।  


संबंधित समाचार