दिल्ली : राजधानी के स्कूल, एयरपोर्ट, होटल और अन्य जगहों को बम से उड़ाने की धमकी कई बार मिल चुकी है। इसी कड़ी में एक बार फिर दिल्ली के DPS और जीडी गोयनका समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई। जिसके बाद से सभी स्कूलों को आनन फानन में खाली करवाया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची और स्कूलों की जांच शुरू की।
इन स्कूलों को मिली धमकी
बता दें कि यह ईमेल 8 दिसंबर की रात लगभग 11.38 बजे भेजा गया। मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को निशाना बनाया गया। हालांकि सूचना मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज स्कूल को बंद कर दिया। बम स्क्वाड की टीम हर स्कूल की जांच कर रही है।
ई-मेल के जरिए दी गई धमकी
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि आज दिल्ली में 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। ई-मेल में लिखा है कि मैंने स्कूल भवनों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह छिपाए हुए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा,लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बमों को ब्लास्ट कर दूंगा।