Indian Railway : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के यात्री जरा ध्यान दे... रेलवे ने दोनों प्रदेशों से चलने और गुरजने वाली कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला बिलासपुर रेल मंडल में आने वाले नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी रेलवे लाइन से जोड़ने के कार्य के चलते किया है। जिसके चलते 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में ऐसी कई ट्रेने है जो भोपाल मंडल से होकर गुजरती है। इसके अलावा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
22 से 30 नवंबर ये ट्रेने रद्द
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर
गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल
23 से 30 नवंबर तक ये ट्रेने रद्द
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल
24 से 30 नवंबर तक ये ट्रेने रद्द
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर
गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित (23 से 29 नवंबर)
गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, यह ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग से बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया से चलेगी।
गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, यह ट्रेन अपने परिवर्तित मार्ग से बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालघाट-गोंदिया से चलेगी।