होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ThereIsHelp feature: एलन मस्क ने ट्विटर पर सुसाइड प्रिवेंशन #ThereIsHelp फीचर को बंद करने का दिया आदेश

ThereIsHelp feature: एलन मस्क ने ट्विटर पर सुसाइड प्रिवेंशन #ThereIsHelp फीचर को बंद करने का दिया आदेश

ThereIsHelp feature: ट्विटर के CEO एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव किया है. इस बार Elon Musk ने आदेश देते हुए #ThereIsHelp फीचर को बंद करने को कहा है. 
इस फीचर को आत्महत्या के बारे में सोचने वाले लोगों को रीडायरेक्ट करने के लिए  बनाया गया था. ट्विटर के इस फीचर को ‘सुसाइड प्रिवेंशन’ कहा जाता था। 

READ MORE: क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट के नक़्शे कदम पर SBI से सोना चोरी, स्ट्रांग रुम तक 8 फीट अंडरग्राउंड रास्ता बनाया

क्या होता था सुसाइड प्रिवेंशन फीचर : 
यह फीचर उन यूजर्स के लिए था जो ट्विटर पर कुछ आताम्हात्य के सम्बन्ध में सर्च करते हैं. ट्विटर ऐसे यूजर्स को तुरंत आत्महत्या रोकथाम से जुड़े हॉटलाइन व अन्य सुरक्षा संसाधनों तक पहुंच का रास्ता दिखाता था। हालांकि इस बात जानकारी नहीं मिला है कि मस्क ने फीचर को हटाने का आदेश क्यों दिया है। 

READ MORE: मथुरा के मस्जिद का किया जाएगा सर्वे, नीचे मंदिर होने की संभावना कोर्ट ने 20 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट..

अगले सप्ताह वापस आ जाएंगी फीचर:
Elon Musk ने इस फीचर को शुक्रवार को हटाने का आदेश दिया था। ट्विटर के अनुसार कंपनी अभी अपने संकेतों को ठीक कर अहि हिया साथ ही इसमें सुधार किये जा रहे हैं. इस कारण उन्हें अस्थाई रूप से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि वे अगले सप्ताह वापस आ जाएंगी।”

READ MORE: केंद्र सरकार ने राज्यों को दी अहम एडवाइजरी, पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन की हो व्यवस्था