होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bhopal के इस आरओबी पर शुरू हुआ मैस्टिक एस्फाल्ट की लेयरिंग का काम, मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Bhopal के इस आरओबी पर शुरू हुआ मैस्टिक एस्फाल्ट की लेयरिंग का काम, मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

Bhopal: भारत टॉकीज ओवरब्रिज पर चल रहे डामरीकरण कार्य का चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग और भोपाल की महापौर मालती राय ने निरीक्षण किया।   चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग ने बताया कि  भोपाल टॉकीज आरओबी पर मैस्टिक एस्फाल्टिंग का काम प्रारंभ किया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मैस्टिक एस्फाल्टिंग का काम औचक निरीक्षण किया।

मंत्री  विश्वास सारंग ने  बताया कि 1972 में निर्मित भारत टॉकीज आरओबी के बेयरिंग के खराब होने पर सभी बेयरिंग.  बदले गये थे।  ब्रिज की मरम्मत से आरओबी की उम्र 25 वर्ष और बढ़ जाएगी। निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मलती राय और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 


संबंधित समाचार