होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

हाई टेंशन तार की चपेट में आया हाईवा बना आग का गोला, आग की चपेट में आया मैकेनिक

हाई टेंशन तार की चपेट में आया हाईवा बना आग का गोला, आग की चपेट में आया मैकेनिक

रिपोर्टर - इमरान खान // नारायणपुर। 
नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर इलाके के आमदई पुलिस कैंप के सामने एक हाइवा वाहन हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से जल गई हैं। हाइवा वाहन की मरम्मत के लिए आए मैकेनिक की मौत हो गई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ हाइवा वाहन ख़राब हालत में पुलिस कैंप के सामने मुख्य मार्ग में खड़ी थी जिसे सुधारने के लिए रायपुर निवासी नागेश्वर पात्र आमदई माइंस आया हुआ था हाइवा सुधार करने के दौरान हाइवा हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गई जिससे हाइवा जल कर खाक हो गई और मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई . हालांकि घटना के बाद मैकेनिक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहा पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाइवा आमदई माइंस के ठेकेदार संदीप शर्मा की बताई जा रही है। 


संबंधित समाचार