रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज से लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का रोमांच आगाज होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम से होगा। वहीं कार्यक्रम के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करेंगे। इस लीग के शुभारंभ मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स दिल्ली की टीम आमने सामने नजर आएंगे।
चर्चा में बनी टीमों के नाम :
क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबले 18 फरवरी तक होंने वाला है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट लीग में 6 टीमें भाग ले रही है। बताया जा रहा है कि देश-विदेश के दिग्गज क्रिकेटर लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे। इस कड़ी में पहले इन टीमों के दिग्गज खिलाड़ी आज राजधनी रायपुर पहुंचेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए इन खिलाड़ियों की मौजूदगी इस दौरान एक बड़ा आकर्षण रहेगा। वहीं इस लीग में शामिल होने वाले कप्तान और स्टार खिलाड़ी सहित टीमों के नाम पहले से ही चर्चा में बनी हुई है।
रोमांचक टूर्नामेंट पर टिकी सबकी नजर :
ऐसे सभी की नजर अब होने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट पर बनी हुई है। दूसरी ओर लीजेंड 90 लीग के लिए पिच को भी तैयार किए जा रहे हैं। लीग टूर्नामेंट से पहलेलाइट सिस्टम मैदान के चारों ओर लगाया जा रहा है। साथ ही मैच के लिए व्यवस्था को पहले से बेहतर कर लिया है। इसके अलावा कई हजार नई सीटें भी दर्शकों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।
बॉलीवुड के सितारे करेंगे परफॉर्म :
वहीं इस लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग के ओपनिंग सेरेमनी काफी रोमांच होने वाली है। क्योंकि इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर सितारे इस दौरान परफॉर्म करेंगे। जिसमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, अभिनेता आयुष्मान खुराना और इस भव्य आयोजन में पंजाबी सिंगर हार्डी संधू भी अपना परफॉर्म करेंगे। इन स्टार्स के लाइव परफॉर्मेंस सभी को आकर्षित करने वाला है।
स्कैन कर करेंगे प्रवेश :
दर्शकों के लिए लीजेंड 90 लीग में ऑनलाइन टिकट बुकिंग और स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट की उपलब्ध है। वहीं ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक के लिए सुविधाएँ काफी सरल तरीके से की गई हैं। जिससे वह स्टेडियम में सीधे टिकट को स्कैन करवाकर प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि इस बार दर्शकों के लिए मैच के दौरान खाने की सुविधा नहीं रहेगी, उन्हें अपने साथ पानी और खाने साथ में लेकर आना पड़ेगा।