नई दिल्ली। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरान मैच में भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच जोरदार टक्कर होगी। बता दें कि इस मैच में जिस टीम की जीत होगी, उसे फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं दूसरी ओर हारने वाली टीम को वापस अपने घर जाना पड़ेगा। ऐसे में इस बार भारतीय स्टार विराट कोहली को बड़े मैच में रन बनाने और सेमीफाइनल में इतिहास रचने का भी अवसर मिलेगा। दरअसल किंग कोहली से आगामी मंगलवार को होने वाले मैच में 1 नहीं बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने की उम्मीद जताई जा रही है।
कोहली ने बनाएं सबसे ज्यादा रन :
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अगर विराट कोहली सेमीफाइनल में 130 रन बनाते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली अब तक 16 मैच खेल चुके हैं। जिसमें से 15 पारियों में उन्होंने 89.94 की स्ट्राइक रेट और 82.75 की औसत से 662 रन बनाए हैं। वहीं अगर विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अगर 40 भी रन बनाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते है। बता दें इस लिस्ट में विराट के अलावा शिखर धवन भी इसमें शामिल हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में बनाएं सबसे अधिक रन :
भारतीय क्रिकेटर धवन मिस्टर आईसीसी के नाम से काफी फेमस है। उन्होंने अब तक के 10 चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले हैं। जिसमें से 10 पारियों में धवन ने लगभग 701 रन बनाए है। इसके अलावा सनथ जयसूर्या 742 रन, कुमार संगाकारा 683 रन, क्रिस गेल 791 रन, जैक कैलिस 653 रन, शिखर धवन 701 रनसनथ जयसूर्या 742 रन, विराट कोहली 662 रन और सौरव गांगुली 665 रन बनाएं हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले का शेड्यूल :
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 1 सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को दोपहर 2:30 बजे -दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बीच होगा। 2 सेमीफाइनल - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च (बुधवार) को दोपहर 2:30 बजे - गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर में होगा। इसके साथ ही फाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे 9 मार्च (रविवार) को गद्दाफी स्टेडियम - लाहौर और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।