भोपाल। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस दौरान सरकार और प्रशासन के खोखले वादों की पोल पहली बरसात में खुल गई है। फर्जीवाड़े के नाम से मशहूर एमपी में एक और नया भ्रष्टाचार जुड़ गया है। दो महीने पहले बनाई गई राम वन पथ गमन सड़क पलभर में उखड़ गई। इससे साफ पता चलता है कि किस तरह गुणवत्ताहीन सामग्रियों का इस्तेमाल कर के करोड़ों रूपए का घोटाला किया गया है। इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने मध्यप्रदेश को घोटालों का राज्य कहते हुए सरकार पर तंज कसा है।
पूर्व कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि, 'मध्यप्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है और आप कोई भी विभाग उठाकर देख लीजिए हर विभाग में घोटाले हुए हैं। शिवराज सरकार की 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार रही है और बातें करते थे अमेरिका से बेहतर सड़कें है। इस सरकार में हाथ लगाने से सड़कों का डामर उखड़ रहा है। पुल-पुलियों को बनाने में जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च हुए है लेकिन वह एक बारिश भी नहीं झेल पा रहे।'
आपको बता दें कि महज दो महीने पहले प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सिद्धनाथ आश्रम तक जाने के लिए बनाई गई राम वन गमन पथ उखड गई। उसमे जगह जगह गहरी दरारे आ गई है। रास्ता ऐसा की वाहनों को गुजरने से पहले सौ बार सोचना पड़े। वहीं लग रहे आरोपों के बाद प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने जांचा के आदेश दे दिए है।