RAIPUR: हर साल राज्योत्सव पर समाज में चयनित श्रेणियों में अच्छे कार्य करने वालों को राज्य अलंकरण पुरुस्कार दिया जाता है, इस साल 33 विभिन्न श्रेणियों में सम्मान दिया जाएगा जिसके लिए नाम और प्राप्तकर्ता के नाम आज राज्य सरकार संस्कृति मंत्री ने press conference ने घोषणा कर दिया है. मंगलवार यानि 1 नवम्बर को शाम 7 बजे से राज्य अलंकरण का कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा जिसमें राज्यपाल ANUSIYA UIKEY इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, उनके उपस्थिति में राज्यपाल चयनित लोगों को सम्मानित करेंगी।
33 विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त कर्ताओं के नाम और क्षेत्र के लिस्ट देखें:
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला चंदूलाल स्मृति पुरुस्कार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वैभव शिव पाण्डेय और अमितेश पाण्डेय को संयुक्तरूप से दिया जाएगा। वहीं प्रिंट मीडिया में धनंजय वर्मा को यह पुरुस्कार प्राप्त होगा, अगर बात करें अंग्रेजी पत्रकारिता की तो उसके लिए केएन किशोर को यह पुरुस्कार दिया जाएगा।