रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नक्सल घटनाओं का मुद्दा गूंजा. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुद्दा उठाते हुए 1 जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक नक्सली पुलिस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी मांगी है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी दी. प्रदेश में अब तक 142 नक्सली मुठभेड़ की घटना हुई, 5 जवान शहीद, 34 जवान घायल हुए हैं. इस अवधि में नक्सलियों ने 24 आम नागरिकों की हत्या की. नक्सली मुठभेड़ में 76 नक्सली मारे गए, 338 को गिरफ्तार किया गया.
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने जवानों पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया था. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट हैं. विपक्ष के सदस्यों ने कहा- मंत्री जवाब की जगह भाषण दे रहे हैं.
नक्सलवाद पर जवाब को लेकर सदन में तीखी बहस छिड़ गई है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विजय शर्मा को निर्देश डेट एहुये कहा आसंदी के द्वारा दिए गए निर्णयों पर सदन में चर्चा नहीं होती, ध्यान रखें. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा- बार-बार नक्सलियों के पास से भरमार बंदूक बरामद हो रहे हैं. बस्तर में एक बार भरमार बंदूक गिनवा लें, कितने भरमार बंदूक हैं.
विधायक अजय चंद्राकर के सवाल पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घिरे.दंतेवाड़ा में DMF मद से स्वीकृत सड़क को लेकर सवाल पूछा था. संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने पर विधायक और मंत्री के बीच नोंकझोंक हो गई. मंत्री के जवाब को लेकर विपक्ष ने भी सदन में हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बाद मंत्री ने मामले में जांच की घोषणा की. विधायक अजय चंद्राकर ने जांच की घोषणा पर धन्यवाद दिया. आसंदी ने कहा- प्यार से देना चाहिए धन्यवाद.