रिपोर्टर - गौरव श्रीवास्तव
कांकेर। माड़ के जंगल में चल रही मुठभेड़ बीते 32 घंटे से जारी है जिसमें 5 नक्सलियों के शव कल ही बरामद हो चुका है वही ऑटोमैटिक रायफल समेत कई हथियार भी बरामद हो चुके है। नक्सलियों को घेरने रात भर जवान जंगल में ही रुके थे इसी बीच रात करीब 3 बजे दुबारा नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई थी। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई जो कि अभी भी रुक रुक कर जारी है. नक्सलियों के बड़े लीडर की इलाके में मौजूदगी की खबर है।
यही कारण है कि जवान लंबे वक्त बीत जाने के बाद भी जंगल में जमे हुए है, नक्सली लगातार क्रास फायरिंग कर रहे है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपने बड़े लीडर्स को किसी तरह जंगल से बाहर निकालने नक्सली पुलिस जवानों को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश में है लेकिन 1400 जवानों की मौजूदगी में नक्सली सफल नहीं हो पा रहे है। एसपी आई के एलिसेला ने बताया कि जवान अभी भी मोर्चे पर है, फायरिंग अभी भी हो रही है। बेहद अंदरूनी इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, लेकिन कोशिश की जा रही है कि मारे गए नक्सलियों के शव को लेकर एक टुकड़ी देर शाम या रात तक बाहर निकल सकती है। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, जिसमें और भी सफलता मिल सकती है. मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।
आईके एलिसेला, एसपी कांकेर