जांजगीर चांपा। अवैध रेत खनन को लेकर तहसीलदार की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। शिवरीनारायण महानदी में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार की टीम ने छापा मारा है।
रेत के अवैध खनन और डंपिंग की शिकायत मिली थी जिसके बाद कार्रवाई में अवैध खनन में लगे 5 ट्रैक्टरों को मौके से पकड़ा गया है। जब्त गाड़ियों को शिवरीनारायण पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया है। तहसीलदार ने नदी में उतरने वाले रास्ते को लोहे के एंगल से बंद करा दिया है ताकि अवैध रेत परिवहन करने वाले लोगों को रोका जा सके।