होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

तीन महीने से बंद पड़े सोलर पैनल सिस्टम को चालू नहीं कर पाया क्रेडा विभाग, गांव के 50 परिवार के समक्ष पीने के पानी की बढ़ी समस्या

तीन महीने से बंद पड़े सोलर पैनल सिस्टम को चालू नहीं कर पाया क्रेडा विभाग, गांव के 50 परिवार के समक्ष पीने के पानी की बढ़ी समस्या

रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर।
सूरजपुर जिले के राई पंचयात के माझापारा में रहने वाले 50 परिवार सोलर पैनल सिस्टम खराब होने से कुएं का ख़राब पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। बार बार ग्रामीणों के द्वारा सुधार की मांग पर भी आज तक सुधार कार्य नही हो सका है। कुएं का पानी सफाई के अभाव में पीने लायक नहीं होने ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

3 महीने से पड़ा है खराब

सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राई के मोहल्ला (माझापारा) में सोलर पैनल लगभग 3 महीने से खराब पड़ा हुआ है। सोलर पैनल से निकलने वाली पानी से मोहल्ले के करीब 50 घर आश्रित है। सोलर पैनल खराब होने के बाद इसकी जानकारी क्रेडा विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। उसके  बाद विभाग के द्वारा खराब मोटर को निकालकर ले गए पर आज तक दुबारा मोटर नही लग सके हैं जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। 

ग्राम राई में नल-जल जीवन मिशन का सप्लाई वर्षों से ठप पड़ा हुआ है जो कि लोगों के लिए अभी जी का जंजाल बना हुआ है। सोलर पैनल खराब होने से राई (माझापारा) मोहल्लावासी दूसरे मोहल्ले के हैंडपंप से पानी लेने जाने के लिए विवश है। दूसरे मोहल्ले के हैंडपंप से पानी ले जाने से काफी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ ही मुहल्लेवासी के साथ आये दिन विवाद की स्थिति बन रही है। 

3 महीने से दूसरा मोटर नहीं लगाने से क्रेडा विभाग के ऊपर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी क्रेडा विभाग के अधिकारियों को दी गई थी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि तत्काल ठीक कर दिया जाएगा लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी सुधार नहीं किया गया है। क्रेडा विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

 


संबंधित समाचार