New Parliament: नए संसद भवन (New Parliament Building) को लेकर सियासत अभी जारी है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया गया है। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल (PIL) दायर की गई है। इस याचिका में यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की राष्ट्रपति (President) के द्वारा ही किया जाना चाहिए। साथ ही, याचिकाकर्ता का कहना है कि लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करके संविधान का उल्लंघन किया है।
पीएम मोदी ने कसा था विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने तीन देशों की यात्रा से वापस आने पर पालम एयरपोर्ट पर विपक्षी पार्टियों के संसद भवन के बहिष्कार पर तंज कसते हुए कहा था कि भारत के लोगों को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) का आना तो गौरव का पल है ही, साथ ही इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने भी शिरकत की थी और विपक्षी पार्टियों के कई सांसदों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। सभी लोगों ने मिल-जुलकर इस कार्यक्रम में भाग लिया था। Also Read: विपक्ष ने किया नए संसद के उद्घाटन का सामूहिक बहिष्कार, शाह बोले- जिसको आना है आए
नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे ये दल
नए संसद भवन (New Parliament Building ) में उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले दलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिवसेना (Eknath Shinde Group), नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तमिल मनीला कांग्रेस, Jannayak Janta Party, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, मिजो नेशनल फ्रंट, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी, तेलुगु देशम पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बीजू जनता दल (BJD) शामिल हैं।
PIL filed in Supreme Court seeking a direction that the #NewParliamentBuilding should be inaugurated by the President of India. pic.twitter.com/IG8y4gQn4i
— ANI (@ANI) May 25, 2023