रायपुर। कोयला कारोबारी के ऑफिस पर शनिवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके पीछे की हकीकत सामने आयी है। इस फायरिंग कांड की जिम्मेदारी मयंक सिंह ने ली है। उसने कहा कि अमन साहू के गैंग से रिश्ता था लेकिन अब वह उस गैंग के भरोसे नहीं है।
गैंगस्टर मयंक सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा है कि उसने नया गैंग बना लिया है। मलेशिया से ऑपरेट करने की बात कहते हुए कहा कि कोई भी मुझसे मैनेज करे बिना अगर कंपनी या बिजनेस करता है तो कम्पनी के मालिक और कर्मचारियों को बाद में निपटेगा, सबसे पहले कर्मचारी के परिवारवालों को निशाना बनाया जायेगा।