सूरजपुर। प्रदेश के सूरजपुर जिले से एक खबर सामने आई है। जहां पर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बगड़ा में एक नर दंतैल हाथी का शव बरामद हुआ है। इस मामले की सूचना मिलते ही वन अमले में हड़कंप मच गई है। जिसके बाद से वन विभाग की टीम जांच कर रही है।
मौके पर हाथी की मौत :
इस कड़ी में विभाग की टीम ने आशंका जताते हुए उन्होंने कहा, दो हाथियों के बीच आपसी संघर्ष के चलते एक हाथी की मौके पर मौत हो गई है। लेकिन इसकी पूरी जानकारी उसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा के किया गया है। फिर जंगल में ही शव को दफनाया जाएगा।
बीटगार्ड को किया सस्पेंड :
इसके साथ ही सारंगढ़ जिले में भी एक जंगली जानवर की लाश मिली है। जहां पर बरमकेला के पैकिन जंगल में एक तेंदुए मृत अवस्था में पाया जाएगा। बताया जा रहा है, कि इसकी मौत करंट तार की चपेट में आने से हुई है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि वन विभाग ने लापरवाही बरतते हुए इस मामले को छुपाने की कोशिश की है। हालांकि इसके बाद बीटगार्ड मनमोहन बरिहा को विभाग ने सस्पेंड का दिता कर दिया है। बतादें इससे पहले फरवरी 2024 में एक बाघ के मौत की खबर सामने आई थी।
सूरजपुर। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बागड़ा में दंतैल हाथी का शव मिला, वन अमले में मचा हड़कंप. @SurajpurDist @ForestCgGov #Elephant #ChhattisgarhNews #CGNews pic.twitter.com/qaTea2VVG8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 20, 2025