होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त आज की जाएगी जारी, 'माता-बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजना': साव 

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त आज की जाएगी जारी, 'माता-बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजना': साव 

रायपुर: प्रदेश सरकार के तरफ से महिलाओं के सहायता के लिए चलाए जा रहे महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna)की 5वीं किस्त आज जारी की जाएगी. CM विष्णुदेव साय महतारी वंदन की राशि आज जारी करेंगे.  

70 लाख महिलाओं के खातों में जाएंगे 653 करोड़ 84 लाख रुपए:

5वीं किश्त में 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित किया जाएगा. जो राशि लगभग 70 लाख महिलाओं के खातों में जाएगी. प्रत्येक महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपए राशि अंतरित की जाएगी. आपको बता दें 10 मार्च को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) की पहली किस्त जारी की थी. बीजेपी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक माह महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojna) के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी.

अरुण साव ने कहा: पात्रता के आधार पर सबको मिलेगा

महतारी वंदन योजना की 5वीं किस्त जारी होगी इस मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा महतारी वंदन की 5वीं किस्त आज जारी होगी. 70 लाख से अधिक माता बहनों को जारी हो रही है.  माता और बहनों के सशक्तिकरण के लिए योजना प्रारंभ की गई है.   जिसके भी आवेदन आयेंगे पात्रता के आधार पर सबको मिलेगा. 


संबंधित समाचार