Asian Game: चीन के हांगझोउ में हो रही 19वें एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है जिसमें भारत की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल से हुई। रेस वॉक 35 KM में भारतीय मिक्स्ड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड जीता।
इस तरह भारत के अब तक के 71 मेडल चुके हैं। ये एशियाड के 74 साल के इतिहास में भारत का ऑलटाइम बेस्ट रिकॉर्ड है। इससे पहले जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में भारत ने सबसे ज्यादा 70 पदक जीते थे।
यहां देखें लिस्ट किस देश के पास कितने मैडल हैं...