भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन प्रतिदिन कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बना रहे है। हालांकि पहले डॉग बाईट के मामले सिर्फ शहरो से सामने आ रहे थे। तो वही अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों ने बच्चों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में आवारा कुत्तों के काटने का ताजा मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से सामने आया है। जहां कुछ आवारा कुत्तों ने तीन बच्चियों को अपना शिकार बनाया है। कुत्तों के हमले से तीनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिनका इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है।
चेहरे और सिर पर आई गंभीर चोटें
बता दें कि ताजा मामला बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक की डोंगरगांव पंचायत के ग्राम आमझिरी फलिया में देर शाम आवारा कुत्तों ने तीन बालिकाओं पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में दो बालिकाएं प्रतिका और राधिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। इन बालिकाओं को चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद परिजन इन्हें उपचार के लिए सेंधवा के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां से दोनों बालिकाओं को ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। हालांकि इनके परिजन दोनों बालिकाओं को महाराष्ट्र के धुलिया स्थित सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। तीसरी बालिका को कुत्तों के इस हमले में मामूली चोट आई थी। फ़िलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।
सात माह के मासूम को कुत्तों ने मार डाला
बता दें कि राजधानी में 10 जनवरी को सात माह के एक मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला था, उसके बाद से ही आवारा कुत्तों द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं। उसके बाद से लगातार शिकायतें बढ़ रही है। हालांकि इस मामले को लेकर पूर्व सीएम उमा भर्ती ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर मामले को तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी। पत्र में अपनी बात लिखते हुए उमा भारती ने सीएम से आग्रह किया है कि इस समस्या का एक व्यावहारिक समाधान निकाला जाना चाहिए. उमा ने इस समाधान में अड़चन बनने वाले और नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी तुरंत कार्रवाई कर नियमानुसार कठोरतम दंड दिए जाने की बात लिखी थी ।