Temperature of Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में अब गर्मी के मौसम ने अपना कहर जारी कर दिया है दिन का तापमान अधिकांश शहरों में 37 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि रात में पारा 20 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो फरवरी के आखिरी दिन यानी मंगलवार को भी गर्मी पड़ेगी।
प्रदेश में फरवरी में आमतौर पर हल्की ठंड रहती है, लेकिन आखिरी दिनों में पारा तेजी से उछला। इससे गर्मी का असर रहा। कई शहरों में तो दिन-रात के पारे में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो गई। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह से गर्मी का असर बढ़ जाएगा।
READ MORE : राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को भेजा 5 दिनों के CBI रिमांड में
दूसरे पखवाड़े में लू चलने के भी आसार है। भोपाल, सागर की रातें गर्म रहेंगी। खरगोन, इंदौर, मंडला, खंडवा समेत कई शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार रहने का अनुमान है।
watch latest News Video: