होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Teachers were suspended : महासमुंद जिले में छुरीडबरी शासकीय स्कूल के 3 शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्राओं से करते थे अश्लील हरकत

Teachers were suspended : महासमुंद जिले में छुरीडबरी शासकीय स्कूल के 3 शिक्षकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्राओं से करते थे अश्लील हरकत

 Teachers were suspended :  छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले में शासकीय छुरीडबरी स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत और घटिया बात करने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षा विभाग ने तीनों शिक्षकों के निलंबन का अनुशंसा पत्र जेडी कार्यालय भेज दिया है। आरोपी शिक्षक छात्राओं से मासिक धर्म उनके अंडर गारमेंट्स के बारे में सवाल पूछते थे।

READ MORE : आज से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट-सत्र, राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का होगा अभिभाषण

साथ ही उन्हें पोर्न वीडियो भी दिखाया जाता था, जिससे बच्चियां बेहद परेशान और डरी हुई थीं। मामला बागबहरा ब्लॉक स्थित छुरीडबरी स्कूल का है। छात्राओं का आरोप है कि तीनों शिक्षक आसकरण साहू, महेन्द्र बघेल और प्रमोद चन्द्राकर उन पर दबाव बनाकर और धमकी देकर मालिश भी करवाते थे, साथ ही गंदी और अश्लील बातें करते थे। इन सारी हरकतों से जब छात्राएं बेहद परेशान हो गईं, तो उन्होंने टीचरों की करतूत अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजन भड़क गए। वे तुरंत बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तीनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षा विभाग ने तीनों शिक्षकों के निलंबन का अनुशंसा पत्र जेडी कार्यालय भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले पर 27 फरवरी को दोपहर से लेकर रात 10 बजे तक बूढ़ादेव मंदिर परिसर में हंगामा चलता रहा।

READ MORE : चीन के विदेश मंत्री किन गांग इस दिन आएंगे दिल्ली, G20 बैठक में होंगे शामिल

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक अजाक अजय शंकर त्रिपाठी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कौशल वर्मा सहित बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। शिक्षकों की गंदी हरकत को लेकर गांव में आक्रोश का माहौल है। इतना ही नहीं छात्राओं से मालिश कराने और स्कूल में शराबखोरी का भी आरोप लगाया गया है। शिक्षकों की ये हरकतें लंबे समय से जारी थीं, जिसके बाद 27 तारीख को एक छात्रा ने अपने पिता से इस बात की शिकायत की और खुद के अलावा उसकी सहपाठी छात्राओं के साथ होने वाली हरकतों के बारे में बताया। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें उन शिक्षकों को भी बुलाया गया, जिन पर आरोप लगा है। इस बीच गांव में हालात बेकाबू होने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई।


watch latest News Video: 

 

 

 


संबंधित समाचार