TANZANIA : रविवार को TANZANIA के VICTORIA LAKE में हुआ बड़ा हादसा. यात्री प्लेन विक्टोरिया झील में डूब गया. इस प्लेन में 49 पैसेंजर मौजूद थे जिनमें से 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 23 लोगों को बचा लिया गया है.
यह भी पढ़ें : नन्ही परी के आने के बाद नीतू कपूर ने साझा की आलिया के सेहत की जानकारी
TANZANIA POLICE ने बताया कि, प्लेन क्रैश का कारण ख़राब मौसम है. प्लेन उत्तरी पश्चिमी BUKOBA CITY में लैंड होने वाला था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आपको बता दें 5 साल पहले उत्तरी तंजानिया में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी. तब SAFARI COMPANY का प्लेन क्रैश हुआ था.
तंजानिया एयरपोर्ट के पास ही हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार प्लेन तंजानिया AIRPORT के 100 मीटर की दूरी पर ही CRASH हुआ. रिपोर्ट के अनुसार यह प्लेन तंजानिया की सबसे बड़ी निजी कंपनी, प्रेसिजन AIRLINES की है. इस हादसे के बाद COMPANY ने बयान दिया है कि ‘रेस्क्यू टीम भेजा गया है. दो घंटे के अन्तराल में और अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.’
यह भी पढ़ें : सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तोहफा देने के लिए रची बच्चा चोरी करने की साजिस