Tamil Nadu: नेता द्वारा कुछ भी नेक काम किए जा रहे हो पब्लिसिटी स्टैंड के लिए वो नजर में आ ही जाते हैं और अगर उनका प्रचार प्रसार वो खुद नहीं करते तो कुछ ऐसी घटना हो जाती है जो उसे चर्चा पर ला ही देती है ऐसा कुछ मामला तमिलनाडु में हुआ है.जहाँ नेता ने बस सर्विस का उदघाटन तो किया उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे अब वो चर्चा में बन गए हैं.
दरअसल, मामला तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम से हैं. जहां के विधायक डीएमके विधायक सीवीएमपी एझिलारसन ने अपने इलाके में एक नई बस सर्विस का उदघाटन किया इसके बाद उन्होंने खुद बस चाय बस में बहुत सरे लोग भी बैठ गए. फिर बस को चलाते- चलाते नेता जी ने संतुलन खो बैठे और बस गढ्ढे में फंस गयी और किनारे स्थित खम्भे से जा लगी.
जिसके बाद कड़ी मशक्कत की गई और फिर ड्राईवर द्वारा बाहर निकाला गया. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नै बस सेवा की शुरुआत की जिसके बाद विधायक ने खुद कहा मैं भी चलाकर देखता हूं. जैसे ही विधायक ने बस चलाने को गियर लगाई थोड़े दूर चलने के बाद बस पार्टी के लगे झंडे सो गिरते हुए छोटे से नाले में जा फंसी बस जैसे ही खम्बे से टकराई विधायक और साथी तुरंत नीचे उतरे. फिर बस को धक्का देकर सड़क पर लाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
DMK Kanchipuram MLA CVMP Ezhilarasan tried to drive a govt bus after inaugurating a new bus service route in the district. But see what happened moments later 👇🏽 pic.twitter.com/Xo7QdEuOIV
— Shilpa (@Shilpa1308) April 5, 2023
watch latest news video: