Tajinder Pal Bagga: दिल्ली की शराब नीति घोटाले मामले में आज मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की रिमांड और बढ़ा दी है. गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद अब उनके सरकारी बंगला को आतिशी मार्लेना को आवंटित कर दिया गया है. दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद उनके बंगला को सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को शामिल किया गया था.
Read More: मनीष सिसोदिया की रिमांड 5 दिन और बढ़ी
बीजेपी नेता ने अरविन्द केजरीवाल पर कसा तंज:
दिल्ली की नहीं शिक्षा मंत्री को मनीष सिसोदिया का बंगला आवंटित किए जाने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल बग्गा ने ट्विट कर अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि " मनीष सिसोदिया के बंगले से उनका नाम प्लेट हटा दी गई है. और केजरीवाल ने 15 दिन में बंगला खली करने का आदेश भी दिया है. 26 फरवरी से जेल में बंद सिसोदिया से केजरीवाल ने महज 15 दिनों में पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है. अब उनकी मां, पत्नी और बच्चे कहां जायेंगे.
Manish Sisodia name plate removed from Sisodia’s Bungalow after @ArvindKejriwal order. Kejriwal also ordered to vacant bungalow in 15 days pic.twitter.com/SYMq8fZB4p
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 17, 2023
जिसपर एक अधिकारी का कहना है कि यह नियमित परंपरा है. सिसोदिया इस्तीफा दे चुके हैं, इसलिए यह बंगला आतिशी को आवंटित किया जाएगा.
Watch Latest News Videos