T-20 WORLD CUP 2022: सुपर संडे है, और ऊपर से आज सुपर 12 का आखरी मुकाबला है, आज इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच महा मुकाबला है यह मैच बड़ा ही रोमांचक होने वाला है, आज किसकी किस्मत चमकेगी यह देखने के लिए सब बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं. आज का यह रोमांचक मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड केला जायेगा जो 1:30 बजे से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए टॉस चैप्टर 30 मिनट पहले अर्थात 1 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान कोटा में घर के रसोई में घुसा तेंदुआ, 4 लोगों को पंजा मारकर किया घायल
बता दें कि 6 साल बाद दोनों टीमें एकसाथ कोई T-20 मुकाबला खेलते नज़र आएगी, और यह पहली बार होगा जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ इंडिया मैच खेलने उतरेगा।
यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर लगाया आरोप कहा- महाठग, मीडिया के नाम लिखी चिठ्ठी
आज के मैच के नतीजे का असर क्या होंगे? :
अभी भारत के पास पुरे 4 मैच में 3 से जीत और 1 हार मिली है, जिसमें 6 अंक लेकर ग्रुप2 में फर्स्ट स्थान में हैं. वहीं अगर बात करें जिम्बाब्वे की तो वो पहले ही सेमीफाइनल मैच से बाहर हो गई है, अगर आज टीम इंडिया यह मुकाबला जीत जाती है तो वह ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी, जिसके बाद 10 नवंबर को इंडिया का मुकाबला ग्रुप-1 में रहने वाले टीम यानि इंग्लैंड से होगा।