होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Paris Olympic 2024: ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत को मिला तीसरा मेडल 

Paris Olympic 2024: ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, भारत को मिला तीसरा मेडल 

Paris Olympic 2024 : मनु भाकर के बाद अब स्वप्निल कुसाले ने विदेशी धरती पर भारत का मान बढ़ाया है। पेरिस ओलंपिक के छठवे दिन शूटर स्वप्निल ने 50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजिशन में तीसरा स्थान हासिल कर भारत को कांस्य पदक दिलाया है। इससे पहले शूटिंग में ही देश को दो ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। 

आपको बता दें कि पुणे में जन्मे स्वप्निल ने पेरिस ओलंपिक से 28 साल की उम्र में डेब्यू किया और 50 मीटर पुरुष राइफल में तृतीया स्थान हासिल किया। जानकारी के अनुसार स्वप्निल कुसाले ने 451.4 के स्कोर के साथ अंत तक लड़ाई लड़ी और भारत को ये पदक जिताया।

बता दें कि 50 मीटर पुरुष राइफल 3 पोजिशन के अंतर्गत नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग पोजिशन शामिल है। स्वप्निल ने नीलिंग पोजिशन में कुल 153.3 अंक हासिल करके छठा स्थान हासिल किया। वहीं प्रोन में पांचवा स्थान और स्टैंडिंग में तीसरे प्लेस पर पहुंच गए। स्वप्निल ने एलिमिनेटर के पहले शॉट को 10.5 मारा है। इस दौरान  8 में से सिर्फ 5 शूटर रह गए हैं। जिसके बाद भारतीय शूटर ने 9.4 लगाया है और वह तीसरा स्थान हासिल किया। 


संबंधित समाचार