Supreme Court : राजीव गांधी के हत्यारों में से एक स्वामी श्रद्धानंद हैं, जो पिछले 29 साल से जेल में बंद हैं, ने Supreme Court से अपील करते हुए कहा कि राजीव गांधी के सभी हत्यारों को छोड़ दिया गया है, कृपया मुझे भी रिहाई दे दें. मैं बिना पैरोल के 29 साल से बंद हूं. ये याचिका श्रद्धानंद के वकील ने CJI डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस हिमा कोहली की बेंच के पास याचिका दायर की है।
Read More:कमलनाथ ने मंदिर स्ट्रक्चर हनुमानजी का फोटो वाला केक काटा, BJP ने लगाया भगवान के अपमान का आरोप
आगे स्वामी श्रद्धानंद के वकील वरुण ठाकुर ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी 30 साल की कैद के बाद पैरोल पर रिहा कर दिए गए हैं। यह समानता के अधिकार के उल्लंघन का मामला है। इसके बाद बेंच जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गई है।