होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

स्वच्छता अभियान की खुली पोल : गंदगी व बदबू चलते शौचालय से दूरी बना रहे लोग

स्वच्छता अभियान की खुली पोल : गंदगी व बदबू चलते शौचालय से दूरी बना रहे लोग

खरोरा : Swachhta Abhiyan Exposed : एक तरफ पूरे देश व छत्तीसगढ़ प्रदेश मे स्वच्छता अभियान चला लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नगर पंचायत अंतर्गत मुख्य बाजार, तलाब व झुग्गी झोपड़ी इलाको मे शौचालय का निर्माण किया गया हैं लेकिन नगर पंचायत अधिकारी और इन कामों मे लगे ठेकेदार  के रख रखाव मे लापरवाही व उपेक्षा के चलते औचित्य व अस्तित्व विहीन हो गई है.अब आलम यह है. जहां महिला व पुरुष प्रसाधन के दरवाजा टूटे होने के साथ साथ शौचालय मे गंदगी बदबू व पानी नहीं आ रही हैं.खरोरा में औचित्य व अस्तित्व विहिन हो चुकी नगर पंचायत द्वारा निर्मित सभी शौचालय में गंदगी और बदबूं के चलते लोग शौचालय से दूरी बना रहे है.

 शौचालय का निरीक्षण :

नगर के झुग्गी झोपड़ी में रहने वालो के अलावा राहगीर खुले मे शौच करते देखें जा सकते है.जिसके चलते यहां के रहवासी के साथ सफर कर रहे महिला यात्री को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें नगर पंचायत अंतर्गत बनाए गए शौचालय का निरीक्षण करने पर प्रायः यही देखा गया हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है रायपुर राजधानी के नजदीक नगर पंचायत खरोरा के अधिकारी इसे लेकर कितने गंभीर है। 

जल्द होगी सुधार :

नगर पंचायत खरोरा के आम लोगों से बातचीत मे बताया कि शौचालय निर्माण के कुछ साल बाद ही इन शौचालय के सुध लेने कोई जवाब दार नहीं आया वहीं शौचालय में काम करने वालों को 17 माह से वेतननहीं मिलने की बात कहते अपनी समस्याओं को बताया नहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व नवनियुक्त मुख्य नगर पालिका ने स्थिति में जल्द सुधार करने की बात कही हैं।



संबंधित समाचार