होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'छग में हो रही जंगलों की कटाई, किसानों की नहीं होती सुनवाई': किसान नेता राकेश टिकैत

'छग में हो रही जंगलों की कटाई, किसानों की नहीं होती सुनवाई': किसान नेता राकेश टिकैत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में किसान पंचायत का आयोजन होगा। इस कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। इस बीच वह छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर आयोजित बैठकों और किसान पंचायतों और को संबोधित करेंगे। इसके अलावा राकेश टिकैत किसान पंचायत आयोजन में शामिल होंगे। 

किसानों को करेंगे जागरूक :

वहीं किसान पंचायत पर राकेश टिकैत ने कहा कि 2047 तक जब देश आजादी का 100वां साल मनाएगा। तब तक किसानों की 60% जमीन बड़े कारोबारी के हाथ चली जाएगी। इस प्रकार की स्ट्रेटजी पूरे देश में बनाई जा रही है। किसानों को जागरूक करने के लिए हमारे द्वारा देश में किसान पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर किसानों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही 18 मार्च को महासमुंद में किसान पंचायत का आयोजन होगा। इसके पश्चात धमतरी में भी आयोजन होगा।  

किसानों की नहीं होती सुनवाई :

इस बीच किसान नेता टिकैत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगलों की कटाई हो रही है, अधिकारी किसानों का काम नहीं करता, जिसके चलते किसानों की सुनवाई नहीं होती। किसान आत्महत्या कर रहें है। लो वोल्टेज की समस्या है। वहीं नया रायपुर में भूमि अधिग्रहण का मामला अब तक नहीं सुलझा। वन एजुकेशन वन कंट्री का काम नहीं हो रहा, वाटर लेबल नीचे जा रहा है किसान परेशान हैं। जिससे एमएसपी गारंटी एक बड़ा विषय बन गया है। किसानों के लिए ठोस पॉलिसी होनी चाहिए। 


संबंधित समाचार