होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHANUPRATAPPUR से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन को NSUI से किया गया बर्खास्त 

BHANUPRATAPPUR से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन को NSUI से किया गया बर्खास्त 

BHANUPRATAPPUR: NSUI के प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन के ऊपर कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था, जिन्हें NSUI से बर्खास्त  कर दिया गया है. उनके नाम NSUI के प्रदेश प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने पत्र लिखा जिसमें उन्होंने एक लाइन में लिखा कि संगठन में लगातार निष्क्रियता अनुशासनहीनता व मिली शिकायतों के अनुसार आपको आगामी आदेश तक NSUI के पद से निष्कासित किया जाता है।

READ MORE:NEW DELHI में गूंजेगी छत्तीसगढ़ की पंथी, सुआ, कर्मा नृत्यों की धूम और मांदर की थाप, रहेगा गरिमामय पल

कॉलेज छात्रा ने लगाया था आरोप: 
कॉलेज छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि रूहाब ने एडमिशन के वक्त मदद के बहाने मेरा नंबर लिया था, कल शाम (16 नवम्बर )रूहाब ने मुझे पढ़ाई के विषय में चर्चा करने की बात कहते हुए मुझे अपनी कार में बैठा लिया। फिर शहर से दूर सिंगार घाट ले ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया, मैंने किसी तरह भाग के रूहाब से अपनी जान बचाई. 

READ MORE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में करेंगे काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक महीने तक होगा कार्यक्रम

कोतवाली थाना में किया गया था मामला दर्ज: 
छात्रा ने NSUI के प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन के खिलाफ इस घटना की शिकायत कोतवाली थाना पहुंचकर दर्ज कराई थी . शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

READ MORE:तिहाड़ जेल में मसाज कराते हुए नजर आये दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, भाजपा प्रवक्ता ने साझा किया विडियो


संबंधित समाचार