होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पुलिस मुख्यालय में हुई स्टार सेरेमनी : 21 सीनियर IPS officers का हुआ प्रमोशन, डीजीपी ने किया सम्मानित... 

पुलिस मुख्यालय में हुई स्टार सेरेमनी : 21 सीनियर IPS officers का हुआ प्रमोशन, डीजीपी ने किया सम्मानित... 

रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में  21 सीनियर आईपीएस की मंगलवार को स्टार सेरेमनी हुई। इस बीच प्रमोशन के बाद पांच डीआईजी को आईजी बनाया है, साथ ही सात एसएसपी को डीआईजी बनाए गए हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा ने इस सभी अफसरों को स्टार लगाकर दी बधाई और सुभकामनाएं दी है। 

आईजी पद पर प्रमोशन : 
 
जानकारी के मुताबिक 21 सीनियर आईपीएस का प्रमोशन हुआ है। जिसके तहत  डीआईजी से आईजी पद पर दीपक झा, गोपाल गर्ग, जितेंद्र सिंह, बालाजी राव और अभिषेक शांडिल्य, संतोष सिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला सहित जितेंद्र सिंह मीणा को  
प्रभाव सौंपा गया है। 

एसएसपी से बने डीआईजी :

इसके अलावा गोवर्धन राम ठाकुर टीआर कोशिमा, संतोष सिंह, प्रशांत ठाकुर, लाल उमेद सिंह, इंदिरा कल्याण एलेसेला, अजातशत्रु बहादुर सिंह, विजय अग्रवाल, श्वेता राजमणि, रामकृष्ण साहू राजेश कुकरेजा, विवेक शुक्ला, आशुतोष सिंह, एसपी से एसएसपी राजेश अग्रवाल सहित शशिमोहन सिंह को  एसएसपी से डीआईजी बनाया  गया है। 


संबंधित समाचार